रामपुर, रोहडू, शिमला ग्रामीण के लिए बजट में नहीं दिखा कुछ : विक्रमादित्य

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुक्रवार को पेश किया गया तीसरा बजट विकासात्मक सोच को काफी पीछे छोड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 05:01 PM (IST)
रामपुर, रोहडू, शिमला ग्रामीण के लिए बजट में नहीं दिखा कुछ : विक्रमादित्य
रामपुर, रोहडू, शिमला ग्रामीण के लिए बजट में नहीं दिखा कुछ : विक्रमादित्य

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किया गया बजट विकासात्मक सोच को काफी पीछे छोड़ गया। जयराम ठाकुर ने पहले बजट में जो बातें की थीं, वे समस्याएं आज भी हैं। विक्रमादित्य सिंह रामपुर में शनिवार को दरबार परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रामपुर, रोहडू, किन्नौर, शिमला ग्रामीण के लिए बजट में कुछ नहीं दिखा। मुख्यमंत्री ने 49131 करोड़ का बजट पेश किया, जबकि प्रदेश का खजाना पूरी तरह से खाली है। बजट पेश करने से एक दिन पहले केंद्र से मदद मांगी और अगले दिन लोक-लुभावने बजट को पेश करने की कोशिश की गई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को धर्मशाला इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर ठगा गया है। 95 हजार करोड़ के निवेश की बातें की गई थीं, लेकिन धरातल में पांच हजार करोड़ का निवेश होता भी नहीं दिख रहा है। स्थानीय विधायक नंदलाल ने कहा कि रामपुर क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को विधानसभा में उठाया है, लेकिन सरकार क्षेत्र की अनदेखी कर रही है।

chat bot
आपका साथी