भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा, चीन दौरे को बताया गलत

जागरण संवाददाता, शिमला : भाजपा पार्षदों ने नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट के खिलाफ मोर्चा ख

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 08:20 PM (IST)
भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा, चीन दौरे को बताया गलत
भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा, चीन दौरे को बताया गलत

जागरण संवाददाता, शिमला : भाजपा पार्षदों ने नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शहर में जल संकट के बीच मेयर के चीन दौरे का विरोध किया है। डॉ. किम्मी सूद, शैलेंद्र चौहान, आरती चौहान, जगजीत बग्गा ने मेयर के दौरे को नजायज ठहराया है। बीजेपी के किसी भी पार्षद के साथ मेयर ने जाने से पहले कोई बैठक नहीं की। इसी बात से भाजपा पार्षद नाराज हैं।

---------------

शहर में पानी की किल्लत है। ऐसे में जनता प्राथमिकता होनी चाहिए। चीन दौरा इतना जरूरी नहीं है, जितना लोगों को सुविधा मुहैया करवाना है। लोगों ने हमें काम के लिए चुना है घूमने के लिए नहीं।

किम्मी सूद, भाजपा पार्षद।

------------

महापौर का दौरा नजायज है। शहर की जनता ने भाजपा को मौका दिया है। ऐसे में मेयर का इस समय दौरे पर जाना सही नहीं है।

-कमलेश मेहता, भाजपा पार्षद

--------------

लंबे समय से नगर निगम में हालात ठीक नहीं हैं। पहले कूड़े की समस्या से जनता परेशान थी और अब पानी की किल्लत सता रही है। मेयर को ऐसी भी क्या जरूरत पड़ गई जो चीन जाना सही समझ रहे है।

शैलेंद्र चौहान, भाजपा पार्षद

---------------

जनता तो पार्षदों को पूछ रही है, लेकिन ऐसे संजीदा मौके पर शहर को छोड़ घूमने जाना लापरवाहीपूर्ण रवैया है। लोग हमें गालियां दे रहे है। हम क्या जवाब दें। मेयर हमें बता कर ही नहीं गई हैं। मेयर का सबको साथ लेकर चल ही नहीं रहे है। उनका व्यवहार ठीक नहीं है।

आरती चौहान, भाजपा पार्षद

----------------

अगर मैं मेयर की जगह होता है। तो कभी भी चीन नहीं जाता है। शहर में काफी दिक्कतें हैं। ऐसे समय जनता के हित को देखना जरूरी है।

जगजीत सिंह बग्गा, भाजपा पार्षद।

chat bot
आपका साथी