इन्वेस्टर मीट के लिए सीआइआइ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

धर्मशाला में होने वाली हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए सीआइआइ के साथ एमओयू साइन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 09:16 PM (IST)
इन्वेस्टर मीट के लिए सीआइआइ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर
इन्वेस्टर मीट के लिए सीआइआइ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

जागरण संवाददाता, शिमला : धर्मशाला में होने वाली हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए प्रदेश सरकार और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) के बीच एमओयू पर सोमवार को हस्ताक्षर हुए। अगले साल 10 और 11 जून को धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट होगी। गत 20 नंवबर को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सीआइआइ से यह इंवेट करवाने का फैसला लिया गया था।

उद्योग विभाग ने इसी कड़ी में प्रक्रिया पूरी करते हुए 20 दिनों के भीतर एमओयू पर हस्ताक्षर करवाए। इन्वेस्टर मीट में 500 से 800 भारतीय प्रतिनिधि, 50 से 100 विदेशी प्रतिनिधि, 15 से 20 निवेश क्षेत्र विशेषज्ञ और 15 से 20 बड़ी भारतीय कंपनियों के चेयरमैन हिस्सा लेंगे। उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक तिलक राज ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नए औद्योगिक क्षेत्रों का चयन किया गया है और प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है। एमओयू पर हस्ताक्षर होने के समय मुख्य सचिव बीके अग्रवाल, उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा व उत्तर भारत के क्षेत्रीय निदेशक (सीआइआइ) अंकुर चौहान उपस्थित थे। लैंड बैंक बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में

उद्योग विभाग ने उद्योग लगाने के लिए जमीनों का चयन शुरू कर दिया है। ऊना जिला के ठठलगढ़, जीतपुर बड़ी और कांगड़ा जिला के चनौर और संसारपुर टैरेस का चयन किया गया है। वहां लैंड बैंक बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एमओयू के मुख्य बिंदु

-सीसीआइ राष्ट्रीय स्तर पर छह और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन रोड शो का आयोजन करेगी। चार छोटी इन्वेस्टर कन्कलेव और नई दिल्ली में विभिन्न देशों के राजदूतों व राजनियकों के साथ एक राउंड टेबल मीट का आयोजन होगा।

-सीआइआइ मीडिया पार्टनर, इवेंट मैनेजर, नॉजले पार्टनर व ट्रेवलर एवं आवास पार्टनर के चयन में प्रदेश सरकार की सहायता करेगी।

-सीआइआइ इन्वेस्टर मीट के बाद मीट में शामिल हुए सभी उद्यमियों के उद्योग को लगाने व उनके निंरतर निरीक्षण करने के लिए जिम्मेदार होगी।

chat bot
आपका साथी