डुगर जलविद्युत परियोजना के लिए एमओयू

एनएचपीसी और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच चंबा जिले में स्थित 449 मेगावाट की डूगर जल विद्युत परियोजना के निष्पादन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर एनएचपीसी के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक बलराज जोशी व सरकार के ऊर्जा सचिव द्वारा हस्ताक्षर किए गए। डूगर जल विद्युत परियोजना चिनाब नदी पर बहते नदी पर आधारित योजना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 05:16 PM (IST)
डुगर जलविद्युत परियोजना के लिए एमओयू
डुगर जलविद्युत परियोजना के लिए एमओयू

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल सरकार व एनएचपीसी के बीच चंबा जिले में स्थित 449 मेगावाट की डुगर जलविद्युत परियोजना के निष्पादन के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में एमओयू पर एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बलराज जोशी व ऊर्जा सचिव ने हस्ताक्षर किए।

डुगर जलविद्युत परियोजना चिनाब नदी पर आधारित है। इसकी अनुमानित लागत 4112 करोड़ रुपये है। यह परियोजना 90 प्रतिशत आश्रित वर्ष में 1610 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पन्न करेगी। परियोजना से प्रदेश के लोगों को मुफ्त बिजली, स्थानीय क्षेत्र विकास और रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह परियोजना आसपास के क्षेत्र में विकास और समृद्धि लाएगी।

chat bot
आपका साथी