आइजीएमसी में गले के कैंसर का लाइव ऑपरेशन

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में शुक्रवार को लाइव ऑपरेशन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:36 PM (IST)
आइजीएमसी में गले के कैंसर का लाइव ऑपरेशन
आइजीएमसी में गले के कैंसर का लाइव ऑपरेशन

जागरण संवाददाता, शिमला : इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में शुक्रवार को पहली बार गले के कैंसर का लाइव ऑपरेशन किया गया। आइजीएमसी के कैंसर अस्पताल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें देशभर से 50 रेजिडेंट डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।

डॉक्टरों ने कैंसर के उपचार पर विचार साझा किए। शुक्रवार सुबह आइजीएमसी में हुए ऑपरेशन में महाराष्ट्र के जूपिटर हॉस्पिटल ठाणे से डॉ. राजेंद्र भालवत व टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से डॉ. अश्वनी बुद्रुकर ने करीब एक घंटे तक 62 वर्षीय ब्यक्ति के गले में कैंसर का सफल ऑपरेशन किया। इसे सभी ने आइजीएमसी सभागार में स्क्रीन पर लाइव देखा और विशेषज्ञ डॉक्टरों से विचार साझा किए। आइजीएसमी में कैंसर अस्पताल के एचओडी डॉ. मनीष ने बताया कि हिमाचल में 12 से 13 फीसद लोग गले के कैंसर से पीड़ित हैं और इसका कारण गुटखा व तंबाकू का सेवन है।

chat bot
आपका साथी