निवेशक बनाएंगे हर गरीब के लिए घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गरीब को घर योजना को प्रदेश की जयराम सरकार निवेशकों से पूरा करवाएगी। इसके लिए शहरी विकास विभाग की तरफ से तीन तरह के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:41 AM (IST)
निवेशक बनाएंगे हर गरीब के लिए घर
निवेशक बनाएंगे हर गरीब के लिए घर

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गरीब को घर देने की योजना को हिमाचल की भाजपा सरकार निवेशकों से पूरा करवाएगी। इसके लिए शहरी विकास विभाग की तरफ से तीन तरह के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इन्वेस्टर मीट के माध्यम से उद्योगों को स्थापित करने के साथ रियल एस्टेट से जुड़े निवेशकों से गरीबों के लिए आवासों का निर्माण करवाया जाएगा।

हिमाचल में ऐसे हजारों लोग हैं जिनके पास आवास और जमीन नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण कर उन्हें लोगों को दिया जाएगा। इस तरह की प्रक्रिया को प्रदेश में पहली बार शुरू किया जा रहा है। हर गरीब को घर योजना को वर्ष 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यही कारण है कि इसे इन्वेस्टर मीट में भी जोड़ा गया है। इसके लिए निवेशकों को आमंत्रित किया गया है जिससे गरीबों के लिए आवासों का निर्माण करवाया जा सके। हर व्यक्ति का हो अपना घर योजना के तहत तीन श्रेणियां हैं। इनके आधार पर बैंक से छह फीसद तक आवास ऋण पर छूट दी जाती है। इसमें सबसे कम तीन लाख रुपये तक की परिवार की सालाना आय होने पर छूट रखी गई है।

-------- ये हैं तीन प्रस्ताव

-आवासों का निर्माण सरकारी भूमि में किया जाएगा।

-जो लोग निजी भूमि देना चाहते हैं, उसी में आवास बनाया जाएगा।

-जिनके पास अपनी भूमि कम है तो अतिरिक्त भूमि का प्रबंध किया जाएगा।

-------- गरीबों के आवास के लिए प्रस्ताव बनाए गए हैं। उन्हें आवास उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

रामकुमार गौतम, निदेशक, शहरी विकास विभाग

chat bot
आपका साथी