किसी ने सराहा तो किसी ने बजट में निकाली खामियां

जागरण संवाददाता शिमला नगर निगम शिमला की ओर से महापौर सत्या कौंडल ने वीरवार को साल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:49 PM (IST)
किसी ने सराहा तो किसी ने बजट में निकाली खामियां
किसी ने सराहा तो किसी ने बजट में निकाली खामियां

जागरण संवाददाता, शिमला : नगर निगम शिमला की ओर से महापौर सत्या कौंडल ने वीरवार को साल 2021-22 का बजट पेश किया। मेयर सहित डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान बजट वाली अटैचियां लेकर सदन में पहुंचे। उनके साथ कुछ पार्षद मौजूद रहे। सदन में पहले से उपस्थित पार्षदों ने मेयर का स्वागत किया। मेयर सहित डिप्टी मेयर ने पार्षदों का अभिवादन स्वीकार किया। सुबह करीब 11:15 बजे से महापौर ने बजट पढ़ना शुरू किया। दोपहर करीब सवा 12 बजे तक महापौर ने बजट पढ़कर पूरा किया।

नगर निगम के कार्यकाल का यह चौथा बजट था और मेयर के कार्यकाल का यह दूसरा बजट था। मेयर ने बैठ कर बजट पढ़ा। करीब 59 मिनट तक मेयर ने लगातार बजट पढ़ा। इसके बाद बजट पर पार्षदों की डिबेट हुई। नगर निगम के बजट को लेकर पार्षदों ने अलग-अलग सदन में अपनी राय रखी। कुछ पार्षदों ने जारी बजट को खूब सराहा तो कुछ ने बजट में खामियां निकालीं। बजट पर पार्षदों की प्रतिक्रियाएं

आम जनता पर बढ़ेगा बोझ : आरती

इंजनघर वार्ड की पार्षद आरती ने बजट का विरोध जताते हुए कहा कि इससे आम जनता पर बोझ बढ़ गया है। बिजली, पानी और कूड़े की दर को बढ़ाना गलत है। इससे आम लोगों की आर्थिकी पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। कोरोना काल में पहले ही शहर के लोग मंदी से गुजर चुके हैं। अब बिलों की बढ़ी हुई दरें लोगों की परेशानी दोगुनी कर देंगी। संतुलित बजट किया पेश : किम्मी सूद

बैनमोर वार्ड की पार्षद किम्मी सूद ने कहा कि महापौर ने संतुलित बजट पेश किया है। इसमें निगम की आय को बढ़ाने के उपाय को लेकर आम लोगों के हित को ध्यान में रखा गया। उन्होंने कहा कि बजट में शहर के सभी वार्डो में एंबुलेंस रोड बनाने का प्रावधान है। इस मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए इस पर जल्द जमीनी स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए।

कोरोबारियों को नहीं दी राहत : आनंद कौशल

टूटीकंडी वार्ड के पार्षद आनंद कौशल ने बताया कि बजट में कारोबारियों के लिए खासी राहत नहीं दी गई। वहीं अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूलने और टूटीकंडी से जाखू रोपवे बनने के दावे पुराने हो गए हैं जोकि अभी तक धरातल पर नहीं उतरे हैं। उन्होंने कहा कि पुराने दावों को समय से पूरा किया जाना चाहिए। बीपीएल को राहत देना सराहनीय : विवेक

टुटू वार्ड पार्षद विवेक शर्मा ने कहा कि बजट में बीपीएल परिवारों को राहत देने की घोषणा सराहनीय है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर बोझ नहीं पड़ेगा। कोरोना काल में जहां सभी प्रकार की गतिविधियां बंद रहीं, वहीं ऐसे परिवार भी काम से वंचित रहे। उन्होंने कहा कि बजट आम लोगों में हित में है।

chat bot
आपका साथी