शिमला में देह व्यापार का पर्दाफाश, अॉनलाइन हो रहा था संचालन

human trafficking racket in Shimla शिमला में पुलिस ने देह व्‍यापार का पर्दाफाश करते हुए एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है इस रैकेट का संचालन ऑनलाइन किया जा रहा था।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 03:41 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 03:41 PM (IST)
शिमला में देह व्यापार का पर्दाफाश, अॉनलाइन हो रहा था संचालन
शिमला में देह व्यापार का पर्दाफाश, अॉनलाइन हो रहा था संचालन

शिमला, जेएनएन। राजधानी में पुलिस ने एक देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए जीरकपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के चंगुल से दो लड़कियों को मुक्त कराने के बाद पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। प्रारंभिक तफतीश में खुलासा हुआ है कि देह व्यापार को ऑनलाइन संचालित किया जाता था। 

पुलिस को सूचना मिली थी कि जीरकपुर का एक शख्स शिमला शहर में वेश्यावृति के लिए लड़कियां मुहैया करवाता है। पुलिस ने इसका पर्दाफाश करने की योजना बनाई और नकली ग्राहक बन वाटसअप व वॉयस कॉल के माध्यम से आरोपी से संपर्क किया गया। एक रात के लिए 12 हजार रूपये में दो लड़कियां का सौदा तय हुआ। एक हजार रूपये नेट बैंकिंग और दो हजार रूपये कैश में प्राप्त करने के बाद देह व्यापार का सरगना पंजाब नंबर की एक गाड़ी में दोनों लड़कियों को लेकर आया, तो पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की कार पीबी65-एयू9321 को भी कब्जे में ले लिया है। 
 
शिमला के डीएसपी हैडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस कार्रवाई में जीरकपुर निवासी वीरेंद्र सिंह को गिरफतार किया गया है। वहीं दो लड़कियों को रेस्कूय किया गया। उन्होंने किया कि इस संबंध में ढली थाने में आईपीसी 370 व महिला तस्करी अधिनियम की धारा-4 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में जाई जा रही है।

 शिमला में अब बेहतर होगी यातायात सेवा, चलेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें; जानें क्‍या है इन बसों की खास बात

कश्मीर के आढ़तियों पर हिमाचल के सेब बागवानों ने लगाया ये आरोप

chat bot
आपका साथी