बंजार की घटना पर हिदू जागरण मंच बिफरा

कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र में शमशानघाट की घटना को लेकर हिमाचल प्रदेश हिदु जागरण मंच चितित है व इस घटना की कड़े शब्दों में निदा करता है। बंजार क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए हिदु मंच ने बंजार क्षेत्र को अपना 27वां जिला बनाया है इस क्षेत्र में जातपात पर आधारित यह पहली घटना नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 05:19 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 05:19 PM (IST)
बंजार की घटना पर हिदू 
जागरण मंच बिफरा
बंजार की घटना पर हिदू जागरण मंच बिफरा

जागरण संवाददाता, शिमला : कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र में श्मशानघाट में एक महिला का शव न जलाने देने की घटना का प्रदेश हिदू जागरण मंच ने निदा की है। सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी केसी सडयाल ने कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले में जब इस तरह की घटना होती है तो जिला प्रशासन अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कानून के तहत एफआइआर दर्ज करके अपनी जिम्मेदारी पूरी मान लेता है। इससे समाज में भेदभाव की दरार और भी गहरी हो जाती है। जिला प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए सकारात्मक काम करने की जरूरत है। प्रशासन को स्थानीय तहसीलदार व एसएचओ के नेतृत्व में इन संस्थाओं के साथ पंचायत स्तर पर कार्यक्रम करने चाहिए।

chat bot
आपका साथी