Himachal Weather Update: अगले चार दिनों तक हिमाचल में बिगड़ा रहेगा मौसम, आंधी-बारिश और आसमानी बिजली का येलो अलर्ट जारी

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। अगले चार दिनों तक प्रदेश में आंधी बिजली चमकने के साथ-साथ बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert Issue in Himachal) जारी किया है। तापमान में गिरावट आने का अनुमान है। 13 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने का अनुमान है।

By Yadvinder Sharma Edited By: Prince Sharma Publish:Fri, 10 May 2024 11:33 AM (IST) Updated:Fri, 10 May 2024 11:33 AM (IST)
Himachal Weather Update: अगले चार दिनों तक हिमाचल में बिगड़ा रहेगा मौसम, आंधी-बारिश और आसमानी बिजली का येलो अलर्ट जारी
Himachal Weather Update: अगले चार दिनों तक हिमाचल में बिगड़ा रहेगा मौसम

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Update Today: मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आगामी चार दिनों तक 30 से 40 किलोामीटर की रफ्तार से आंधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट सभी जिनों के लिए जारी किया गया है।

13 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ होगा कमजोर

इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई गई है। जबकि ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने का अनुमान है। 13 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने का अनुमान है।

वीरवार को शिमला के नारकंडा, ठियोग सहित कुछ एक क्षेत्रों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। जबकि अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहे। इसके कारण अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

सोलन में 3.5 डिग्री लुढ़का तापमान

अधिकतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट सोलन में 3.5, शिमला, कुफरी, धर्मशाला आर सुंदरनगर में करीब 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि न्यूनतम तापमान में अधिकतर स्थानों पर वृद्धि जबकि कुछ एक स्थानों पर गिरावट आई है। हमीरपुर, मंडी और भुंतर में करीब 4.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Himachal News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विपरीत हुई भर्ती... संसदीय सचिवों की नियुक्ति मामले में HC में आज भी होगी जिरह

chat bot
आपका साथी