कोरोना संकट में लोगों पर रहम करे सरकार : राठौर

जागरण संवाददाता शिमला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कोरोना संकट में लोगों पर र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 04:41 PM (IST)
कोरोना संकट में लोगों पर रहम करे सरकार : राठौर
कोरोना संकट में लोगों पर रहम करे सरकार : राठौर

जागरण संवाददाता, शिमला : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कोरोना संकट में लोगों पर रहम की सरकार से गुहार लगाई है।

प्रेस को जारी बयान में राठौर ने कहा कि जिस प्रकार महंगाई व बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार को लोगों पर कुछ तो रहम करना चाहिए। त्योहारी सीजन में सरकार ने अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत मिलने वाली दालों के मूल्यों में भी बढ़ोतरी कर गरीब व आम लोगों की रोटी पर भी प्रहार कर दिया है।

राठौर ने सरकार के उस फैसले पर भी हैरानी जताई है जिसमें उन्होंने दिवाली पर पर पीडीएस के तहत 100 ग्राम अधिक चीनी देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय हास्यास्पद है। सरकार को त्योहारी सीजन को देखते हुए कम से कम पांच किलो चीनी देने का निर्णय करना चाहिए ताकि लोग घरों में कुछ मीठा ही खा लेते। राठौर ने सरकार से जानना चाहा है कि वह बताए की बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोगों को कब तक राहत मिल जाएगी। सरकार को इस समस्या से निपटने की किसी योजना का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए। प्रदेश की आर्थिक स्थिति पटरी पर लाने के क्या प्रयास किए जा रहे हैं इसकी भी जानकारी देनी चाहिए। राठौर ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर भी तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने कांग्रेस को विकास विरोधी कहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विकास के जिस पथ पर आज खड़े हैं वह कांग्रेस की ही देन है।

chat bot
आपका साथी