ईमानदारी से कार्य करें तो नहीं होंगे अपराध

राज्य ब्यूरो, शिमला : पुलिस स्मृति दिवस पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नेताओं और पुलिस को नसीहत द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 07:38 PM (IST)
ईमानदारी से कार्य करें तो नहीं होंगे अपराध
ईमानदारी से कार्य करें तो नहीं होंगे अपराध

राज्य ब्यूरो, शिमला : पुलिस स्मृति दिवस पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नेताओं और पुलिस को नसीहत दी। उन्होंने कहा है कि अगर ये दोनों अपना काम ईमानदारी से करें तो फिर अपराध नहीं होंगे। नशे की समस्या से भी निजात मिलेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नेताओं से गलत फैसला करवाने के पीछे भी जनशक्ति ही जिम्मेदार होती है। पीटरहॉफ में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आंतरिक व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस के जिन जवानों ने प्राणों का बलिदान दिया है, वह हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। देवभूमि में नशे की बढ़ती प्रवृति पर चिंता जताते हुए उन्होंने इसकी जड़ों पर चोट करने का आग्रह किया। शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा पुलिस व्यवस्था के कारण ही आम आदमी को अभयदान मिलता है। लेकिन इस व्यवस्था में अपराधी को दंड मिले और निर्दोष को अभयदान मिले, यह सबसे बड़ी व्यवस्था है। कर्तव्य के प्रति और सजग रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों से नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ मजबूती से कार्रवाई करने का आग्रह किया। पुलिस के समक्ष कई चुनौतियां है, लेकिन धैर्य और सूझबूझ के साथ इन चुनौतियों से निपटा जाना चाहिए। राज्यपाल ने इस अवसर पर पुलिस कर्मियों के प्रश्नों के उत्तर देकर प्रेरणादायक संदेश दिया। इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी