अमित कुमार को मिला ग्लोबल टीचर अवार्ड

ग्लोबल टीचर्स कॉन्क्लेव व अवा‌र्ड्स के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के कंप्यूटर शिक्षक अमित कुमार को ग्लोबल टीचर्स अवा‌र्ड्स 2019 से नवा•ा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 08:22 PM (IST)
अमित कुमार को मिला ग्लोबल टीचर अवार्ड
अमित कुमार को मिला ग्लोबल टीचर अवार्ड

संवाद सूत्र, ठियोग : जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के कंप्यूटर शिक्षक अमित कुमार को ग्लोबल टीचर अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है। ग्लोबल टीचर्स कॉन्क्लेव व अवा‌र्ड्स के तहत यह पुरस्कार 15 सितंबर को दिल्ली में हुए कार्यक्रम में दिया गया। इसमें 72 देशों के लगभग 500 शिक्षकों व शैक्षणिक प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में भारत में तुर्की, सर्बिआ और क्रोएशिया के राजदूतों ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान 'शिक्षण में प्रौद्योगिकी, अवसर व चुनौतियां' विषय पर पैनल चर्चा भी हुई। इसमें विभिन्न देशों से आए शिक्षक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कॉन्क्लेव के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी को एकीकृत करते हुए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों व शैक्षणिक प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी