सीबीएसई जमा दो परीक्षा में हिमाचल में लड़कियों ने बाजी मारी

-हिमाचल में सीबीएसई के जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणामे में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 93.34 फीसद रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 08:38 PM (IST)
सीबीएसई जमा दो परीक्षा में हिमाचल में लड़कियों ने बाजी मारी
सीबीएसई जमा दो परीक्षा में हिमाचल में लड़कियों ने बाजी मारी

-छात्राओं का परीक्षा परिणाम 93.34 फीसद रहा

राज्य ब्यूरो, शिमला : सीबीएसई की ओर से घोषित जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में हिमाचल प्रदेश में लड़कियों ने बाजी मारी है। प्रदेश के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने 95 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। हिमाचल प्रदेश से 9628 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। प्रदेश का परीक्षा परिणाम 89.84 फीसद रहा है। प्रदेश में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या करीब दो हजार है।

प्रदेश में 5288 छात्रों ने जमा दो कक्षा की परीक्षा दी थी। इनमें से 4599 छात्र पास हुए हैं। इनकी परीक्षा परिणाम 86.97 फीसद रहा है। वहीं, 4330 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 4051 छात्राएं पास हुई हैं। इनका परीक्षा परिणाम 93.34 फीसद रहा है। हिमाचल प्रदेश पंचकूला रीजन के तहत आता है। सीबीएसई के आंकड़ों के अनुसार पंचकूला रीजन के तहत आने वाले स्कूलों के 189649 विद्यार्थियों का परीक्षा के लिए पंजीकरण किया गया था। इनमें से 188383 विद्यार्थियों ने जमा दो कक्षा की परीक्षा दी। इनमें से 161029 विद्यार्थी पास हुए हैं। सीबीएसई के पंचकूला रीजन का जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम 85.48 फीसद रहा है।

chat bot
आपका साथी