न्यायाधीश करोल के सम्मान में हाईकोर्ट में फुल कोर्ट रेफरेंस

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल के सम्मान मं फुल कोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:24 PM (IST)
न्यायाधीश करोल के सम्मान में
हाईकोर्ट में फुल कोर्ट रेफरेंस
न्यायाधीश करोल के सम्मान में हाईकोर्ट में फुल कोर्ट रेफरेंस

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल को बुधवार को त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। उन्हें त्रिपुरा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनने पर विदाई दी गई।

हाईकोर्ट में संजय करोल के सम्मान में फुल कोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकात ने न्यायाधीश करोल द्वारा हर वर्ग के लोगों खासकर गरीब लोगों को न्याय पहुंचाने के लिए किए प्रयासों की सराहना की। प्रदेश महाधिवक्ता अशोक शर्मा, बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकात शर्मा, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव जीवन व असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राजेश कुमार शर्मा ने भी न्यायाधीश करोल द्वारा पारित निर्णयों की सराहना की। उन्होंने शिमला में गर्मियों के दौरान पानी की कमी के कारण इस समस्या को सुलझाने के लिए दिए उनके योगदान की भी सराहना की। भावुक हुए संजय करोल, आखें भर आई

विदाई समारोह के दौरान न्यायाधीश संजय करोल भावुक हो गए। उनकी अपने माता-पिता और कोर्ट से जुड़ी यादों से आखें भर आई। उन्होंने कहा कि हिमाचल हाईकोर्ट देश के बेहतरीन न्यायालयों में शामिल है। उन्होंने हाईकोर्ट के कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग के लिए आभार जताया। इस दौरान प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश, हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, बार एसोसिएशन के सदस्य और हाईकोर्ट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। पांच अक्टूबर तक रहे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

न्यायाधीश संजय करोल ने वर्ष 1986 से अधिवक्ता के तौर पर वकालत शुरू की थी। उन्होंने वर्ष 1998 से 2003 तक हिमाचल के एडवोकेट जनरल के रूप में काम किया। उन्हें वर्ष 1999 में हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किया गया। मार्च 2007 में वह हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज बने। अप्रैल 2017 में उन्हें पूर्व मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर की सेवानिवृत्ति के बाद हिमाचल हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। वह पांच अक्टूबर 2018 तक इस पद पर रहे।

chat bot
आपका साथी