कोरोना से पाच की मौत, 264 नए पॉजिटिव केस

कोरोना मीटर कुल रिपोर्ट 3268 नेगेटिव 2964 कुल संक्रमित 19621 अब तक स्वस्थ 16676 एि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:00 PM (IST)
कोरोना से पाच की मौत,  264 नए पॉजिटिव केस
कोरोना से पाच की मौत, 264 नए पॉजिटिव केस

कोरोना मीटर

कुल रिपोर्ट : 3268

नेगेटिव :2964

कुल संक्रमित : 19621

अब तक स्वस्थ : 16676

एक्टिव केस : 2636

मौत : 274 राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश में बुधवार को पाच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 264 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इसके साथ ही 219 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला से 92 वर्षीय मधमेह रोगी और 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। मंडी में दो मौतों में 80 वर्षीय व 58 वर्षीय पुरुष कीमौत हुई है। उधर, जिला कांगड़ा के पालमपुर स्थित विवेकानंद मेडिकल संस्थान पालमपुर में उपचाराधीन महिला की मौत हो गई। महिला अन्य कई बीमारियों से भी संक्रमित है।

प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19621 हो गई है। अभी तक 16676 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है और कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2636 हो गई है। कोरोना के 264 नए पॉजिटिव केस में मंडी से 68, कुल्लू से 44, शिमला से 32, सोलन से 25, किन्नौर से 22, सिरमौर से 19, कागड़ा से 18, बिलासपुर से 13, हमीरपुर से 10, चंबा से नौ, लाहुल स्पीति व ऊना से दो-दो हैं। जबकि कोरोना को मात देने वाले 219 संक्रमितों में मंडी से 66, कागड़ा से 53, शिमला से 40, सोलन से 18, लाहुल स्पिति से 11, कुल्लू से 9, चंबा से 8, बिलासपुर से 7, ऊना से 6 और किन्नौर से एक है। मुख्यमंत्री ने सरकारी आवास से निपटाए कार्य

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना को मात देने के बाद बुधवार को होम क्वारंटाइन के दौरान शिमला स्थित अपने सरकारी आवास ओकओवर में सरकारी कार्यो का निपटारा किया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार आईजीएमसी में दाखिल हैं।

chat bot
आपका साथी