चित्रकला से रविंद्र ढिल्लों ने दुनिया के सामने लाया हुनर

जागरण संवाददाता, शिमला : चित्रकला से हुनर को सामने लाना चुनौतीपूर्ण है। मन में कुछ कर गुजर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 09:24 PM (IST)
चित्रकला से रविंद्र ढिल्लों ने दुनिया के सामने लाया हुनर
चित्रकला से रविंद्र ढिल्लों ने दुनिया के सामने लाया हुनर

जागरण संवाददाता, शिमला : चित्रकला से हुनर को सामने लाना चुनौतीपूर्ण है। मन में कुछ कर गुजरने का सपना हो तो हर काम आसान लगता है। कुछ ऐसी ही कहानी है रविंद्र ढिल्लों की, जिन्होंने चुनौतियों का सामना कर चित्रकला के माध्यम से दुनिया के बदल डालने की ठान ली है। कभी अकेले चला करती थी ढिल्लो, आज पूरी दस महिलाओं की टीम खड़ी कर दी है, जोकि अपने हुनर को चित्रकला के माध्यम से दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रही हैं। ढिल्लों ने शिमला के गयेटी थियेटर में कला प्रदर्शनी लगाई है। इसमें 10 मूर्तिकलाएं, 60 चित्र प्रदर्शित किए हैं। इसे देश-विदेश के लोग पसंद कर रहे हैं। विदेशी पर्यटक प्रदर्शनी में खासी रुचि दिखा रहे हैं और पेंटिंग खरीद रहे हैं। प्रदर्शनी में लगाई गई पेंटिंग की कीमत 300 से 35 हजार रुपये तक रखी गई है।

ढिल्लों की टीम में नवनीत कौर, कुमुद डुडेजा, टीना शर्मा, शुभा महाजन, आकारशी साभने, श्वेता मेहरा, गुरशरण कौर, कवलदीप कौर व इंद्रप्रीत कौर हैं। ढिल्लों ने बताया कि उन्होंने शौक को पूरा करने के रास्ते को अपनाया है। उनकी इस टीम में सभी महिलाएं अच्छे ओहदे पर कार्यरत हैं। फिर भी अपने शौक के लिए चित्रकला, मूर्तिकला व फोटोग्राफी के माध्यम से दुनिया के सामने अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं। अभी तक धर्मशाला, अमृतसर, जयपुर, लुधियाना, चंडीगढ़ व शिमला सहित हूनर का लोहा मनवाया है। घर संभालने के साथ हुनर को लाना काफी मुश्किल है, इस क्षेत्र में उनका और उनकी टीम को बहुत परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। प्रदर्शनी में भगवान बुद्ध की मूर्तियां, प्रकृति, संस्कृति व पेड़-पौधे सहित बहुत सारे चित्र प्रदर्शित किए हैं। चित्रकला प्रदर्शनी शिमला के गेयटी थियेटर में तीन दिन तक चलेगी। सुबह 10 से शाम छह बजे तक प्रदर्शनी खुली रहेगी। इसमें मुख्यतिथि भाषा और संस्कृति विभाग के निदेशक शिमला, राकेश कुमार कोरला ने शिरकत की।

chat bot
आपका साथी