एचपीयू में आउटसोर्स भर्ती करने से ईसी का इनकार

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला की वित्त कमेटी के आउटसोस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 07:22 PM (IST)
एचपीयू में आउटसोर्स भर्ती करने से ईसी का इनकार
एचपीयू में आउटसोर्स भर्ती करने से ईसी का इनकार

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला की वित्त कमेटी के आउटसोर्स के आधार पर भर्ती करने के प्रस्ताव को कार्यकारी परिषद की बैठक में मानने से इनकार कर दिया। तर्क दिया कि विश्वविद्यालय में अधिकतर काम गोपनीय होते हैं। ऐसे में आउटसोर्स के आधार पर भर्ती संभव नहीं है, इसलिए यहां पर भर्ती नियमित ही की जाएगी।

वहीं विश्वविद्यालय में अगले सत्र से डिफेंस स्टडीज, पर्यावरण विज्ञान, लाइब्रेरी साइंस से लेकर माइक्रोबायॉलोजी विषय का विभाग शुरू करने का फैसला लिया है। वहीं पीएचडी, एमफिल, एमटैक व एलएलएम के विद्यार्थियों के शोध कार्य को बिना किसी विलम्ब शुल्क दिसंबर 2020 तक जमा कराने की स्वीकृति दी। एमकॉम के छात्रों को डिग्री पूर्ण करने के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की। कार्यकारिणी परिषद ने बोर्ड ऑफ स्टडीज व आरडीसी व अन्य बैठकों को ऑनलाइन करने की और विश्वविद्यालय में देय वर्तमान मानदेय देने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही यूआइटी, यूआइएलएस, एमसीए, एमए, संगीत व अन्य विभागों में ऑनलाइन प्रयोगशाला परीक्षा करने का फैसला लिया। बैठक में इक्डोल के माध्यम से साल में दो बार जनवरी व जुलाई में प्रवेश देने की स्वीकृति प्रदान की।

--------

सोलन स्थित अध्ययन संस्थान की संबंद्धता रद

बैठक में सोलन स्थित विधिक अध्ययन संस्थान की संबंद्धता को रद किया। ईसी के इस फैसले के बाद संस्थान में अब नए सत्र में प्रवेश नहीं हो सकेगा। वहीं, एसवीएसडी महाविद्यालय भटोली (ऊना) की प्रबंधन समिति को बहाल करने की स्वीकृति प्रदान की। कार्यकारी परिषद ने कई विषयों में परीक्षा शुल्क विसंगतियों को दूर करने की स्वीकृति प्रदान की।

chat bot
आपका साथी