हिमाचल में भूकंप के हल्के झटके, कोई नुकसान नहीं

हिमाचल प्रदेश में सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता काफी कम होने से इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।

By BabitaEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 11:09 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 11:12 AM (IST)
हिमाचल में भूकंप के हल्के झटके, कोई नुकसान नहीं
हिमाचल में भूकंप के हल्के झटके, कोई नुकसान नहीं

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में वीरवार सुबह 9:30 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हालांकि भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर था और व्यापक पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 आंकी गई। जिला शिमला कांगड़ा चंबा में भूकंप अधिक प्रभावशाली रहा जमीन से 5 किलोमीटर गहराई पर आए भूकंप के झटको से कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक भूकंप की तीव्रता काफी कम होने से इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

जानें, क्यों आता है भूकंप

धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है, जब ये प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं।

भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें

 -भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें

- बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें

- कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं 

- अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें

- वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें

- भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं

- भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं 

chat bot
आपका साथी