आइजीएमसी में हुआ वीरभद्र सिंह का डायलिसिस

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बुधवार दोपहर के समय अपने रूटीन चैकअप के लिए आईजीएमसी पहुंचे। चिकित्सक उन्हें नेफ्रोलॉजी विभाग ले गए। यहां पर उनका डायलिसिस करवाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री का सप्ताह में एक बार डायलिसिस किया जा रहा है। करीब दो से ढाई घंटे तक इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:27 PM (IST)
आइजीएमसी में हुआ वीरभद्र सिंह का डायलिसिस
आइजीएमसी में हुआ वीरभद्र सिंह का डायलिसिस

जागरण संवाददाता, शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बुधवार दोपहर नियमित चेकअप के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला पहुंचे। नेफ्रोलॉजी विभाग में उनका डायलिसिस किया गया।

वीरभद्र सिंह का सप्ताह में तीन बार डायलिसिस किया जा रहा है। बुधवार को करीब ढाई घंटे तक वीरभद्र सिंह को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अपने घर लौट गए। आइजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने कहा कि वीरभद्र सिंह का स्वास्थ्य अब बेहतर है लेकिन उनके डायलिसिस जारी रहेंगे। सोमवार, बुधवार व शनिवार को उनका डायलिसिस किया जाएगा। चिकित्सकों ने उन्हें संक्रमण से बचाव की भी सलाह दी है।

chat bot
आपका साथी