सरकार बैकफुट पर : डीएसपी बीडी भाटिया का तबादला रद

DSP vigilance BD Bhatia, डीएसपी बीडी भाटिया के तबादले की आलोचना के बाद सरकार बैकफुट पर आ गई है। मंगलवार सुबह ही सरकार ने बीडी भाटिया के तबादला आदेश निरस्‍त कर‍ दिए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 12:14 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 12:14 PM (IST)
सरकार बैकफुट पर : डीएसपी बीडी भाटिया का तबादला रद
सरकार बैकफुट पर : डीएसपी बीडी भाटिया का तबादला रद

जेएनएन, शिमला। एचएएस अधिकारी एचएस राणा को गिरफ्तार करने वाले डीएसपी बीडी भाटिया के तबादले की आलोचना के बाद सरकार बैकफुट पर आ गई है। मंगलवार सुबह ही सरकार ने बीडी भाटिया के तबादला आदेश निरस्‍त कर‍ दिए। बीडी भ‍ाटिया को डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर के पद से पौंग बांध की सुरक्षा कार्य में तैनात कर दिया गया था। देहरा के उपमंडल पुलिस अधिकारी लालमन को हमीरपुर में विजिलेंस का डीएसपी बनाया गया था। लेकिन मंगलवार को मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने अधिसूचना जारी कर दोनों अधिकारियों के तबादला आदेश रद कर दिए।

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के रजिस्ट्रार एचएस राणा को विजिलेंस की टीम ने भाटिया की अगुवाई में पांवटा में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्होने पांवटा में एसडीएम रहते स्टोन क्रशर लगाने के लिए एनओसी देने की एवज में आठ लाख रुपये रिश्वत ली थी। सरकार ने राणा को सस्पेंड कर दिया था। एचएएस अधिकारियों की एसोसिएशन ने विजिलेंस की कार्रवाई का विरोध किया था। चर्चा है कि इसके बाद सरकार ने डीएसपी का तबादला कर‍ दिया। लेकिन चौतरफा आलोचना के बाद तबादला आदेश निरस्‍त कर दिए गए।

chat bot
आपका साथी