विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैलन में वीरवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नशीली दवाओं के दुरूपयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। सिविल अस्पताल कोटगढ़ से डॉ. महेश चौधरी ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन धीमी मौत को दावत देता है यह नशीले पदार्थ धीरे-धीरे मनुष्य को अंदर से खोखला कर देते है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 03:36 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 03:36 PM (IST)
विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ किया जागरूक
विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सूत्र, कुमारसैन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैलन में स्वास्थ्य विभाग ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर कार्यशाला आयोजित की। सिविल अस्पताल कोटगढ़ के डॉ. महेश चौधरी ने कहा नशीले पदार्थों का सेवन धीमी मौत को दावत देता है। नशीले पदार्थ धीरे-धीरे मनुष्य को अंदर से खोखला कर देते हैं। उन्होंने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बताकर उनसे बचने की भी जानकारी दी। प्रधानाचार्य हिमेंद्र बाली ने कहा नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए, क्योंकि नशा नाश का ही दूसरा नाम होता है। नशा शुरू करना तो आसान होता है, लेकिन जब एक बार इसकी लत लग जाती है तो फिर इससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। नशा व्यक्ति को धीरे-धीरे खत्म करता जाता है। नशे में पड़ने वाले बच्चे का पढ़ाई तथा अच्छे कार्यो में मन नहीं लगता है, इस कारण वह पढ़ाई तथा अन्य गतिविधियों में पिछड़ जाता है।

chat bot
आपका साथी