उपनिदेशक होंगे विद्यार्थी वन मित्र योजना के नोडल अधिकारी

प्रदेश शिक्षा विभाग के सभी जिला उपनिदेशकों को विद्यार्थी वन मित्र योजना के नोडल अधिकारी होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 03:59 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 03:59 PM (IST)
उपनिदेशक होंगे विद्यार्थी वन मित्र योजना के नोडल अधिकारी
उपनिदेशक होंगे विद्यार्थी वन मित्र योजना के नोडल अधिकारी

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश शिक्षा विभाग के सभी जिला उपनिदेशकों को विद्यार्थी वन मित्र योजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक योजना के जिलास्तर पर नोडल अधिकारी होंगे।

नोडल अधिकारी जिलास्तर पर विद्यार्थी वन मित्र योजना को लागू करेंगे। इसके अलावा स्कूल स्तर पर भी इस योजना के नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे। स्कूल स्तर पर शिक्षकों को यह जिम्मा सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल के मुख्य अध्यापक या प्रिंसिपल नोडल अधिकारी के लिए शिक्षक का नाम तय करेंगे। विद्यार्थी वन मित्र योजना के तहत स्कूल के बच्चों से पांच-पांच पौधे लगवाए जाएंगे। पौधरोपण के लिए वन विभाग भूमि मुहैया करवाएगा। स्कूल के विद्यार्थी पौधरोपण के बाद उन पौधों की देखरेख भी करेंगे। यह योजना वन विभाग के तहत शुरू की जा रही है। सरकारी स्कूल के विद्यार्थी स्कूल परिसर के आसपास पौधे लगाएंगे।

chat bot
आपका साथी