पंचायत कार्यालय पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर का सफर

उपमंडल चौपाल की बमटा पंचायत के लोगों ने झिकनीपुल को अलग पंचायत बनाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 04:03 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 04:03 PM (IST)
पंचायत कार्यालय पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर का सफर
पंचायत कार्यालय पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर का सफर

संवाद सूत्र, नेरवा : उपमंडल चौपाल की बमटा पंचायत के लोगों ने झिकनीपुल को अलग पंचायत बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि उनको पंचायत कार्यालय तक पहुंचने के लिए घंटों पैदल सफर करना पड़ता है। यूं भी बमटा पंचायत विकास खंड चौपाल की सबसे बड़ी पंचायत है।

झीकनीपुल ग्राम पंचायत बमटा, ग्राम पंचायत देवत व ग्राम पंचायत पौड़िया के निचले गांवों का केंद्र बिदु है। बमटा पंचायत के गांव नार, झलास, रावतन, झिकनीपुल तथा देवत पंचायत के जड़ाना, मटलाना, चियाली, चंझाल पुल एवं पौड़िया पंचायत व बेलग गांव के लोगों की मांग है कि झीकनीपुल को अलग पंचायत बनाया जाए। इन सभी गांवों के लोगों को पंचायत कार्यालय तक पैदल ही पहुंचना पड़ता है। खासकर बुजुर्गो को पंचायत पहुंचने के लिए बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। बमटा पंचायत के नार, रावतन एवं झिकनीपुल गांव को पंचायत मुख्यालय बमटा तक की दूरी 15 से 20 किलोमीटर तक है। इसके आलावा पौड़िया के बेलग एवं देवत के चंझालपुल, जड़ाना व चियाली से भी अपने-अपने पंचायत मुख्यालय के लिए यातायात का कोई साधन नहीं है। तीनों ही पंचायतों के उक्त गांव से पंचायत मुख्यालय के लिए यातायात के सीमित साधन है। बमटा के लिए दिन के समय मात्र एक बस जाती है व शाम को दो बसें जाती है। सुबह के समय बमटा के लिए कोई भी बस सेवा उपलब्ध नहीं है। यदि नार, रावतन व झिकनीपुल के लोगों को पंचायत में कोई काम करवाना हो तो उन्हें छोटे रास्ते से कई किलोमीटर पैदल चढ़ाई चढ़कर बमटा पहुंचना पड़ता है। यदि झिकनीपुल को अलग पंचायत बनाया जाता है तो उक्त तीन पंचायतों के करीब एक दर्जन गांव के लोगों को नजदीक ही पंचायत मुख्यालय की सुविधा मिल सकेगी। ग्राम पंचायत देवत के वार्ड सदस्य रमेश कुमार, देवत पंचायत के जड़ाना गांव निवासी युवा समाजिक कार्यकर्ता विशाल चौहान, सुनील •िाटा, बबलू मेहता, कमल कपाईक, बमटा पंचायत निवासी आशीष पांटा, मोती सिंह पांटा, रमेश, मोहिद्र पांटा, राजेश झगटा, अरुण झगटा, संजू झगटा, यशपाल फोंटा, काका पांटा, हेम सिंह, खीरम सिंह, रमेश शर्मा ने सरकार से मांग की है कि है की आगामी पंचायत चुनाव से पहले झीकनीपुल को अलग पंचायत बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी