खनोग जंगल में लापता व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला

थाना ननखड़ी के तहत छह दिन से घर लापता युवक का शव खनोग के जंगल में पे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 08:23 PM (IST)
खनोग जंगल में लापता व्यक्ति 
का शव पेड़ से लटका मिला
खनोग जंगल में लापता व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला

संवाद सूत्र, ननखड़ी : थाना ननखड़ी के तहत छह दिन से घर लापता युवक का शव खनोग के जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान लायम राम पुत्र काडू राम निवासी रडेल, तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है। लायक राम पुजारली स्कूल में चपरासी तैनात था। पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी ननखड़ी पहुचाया। एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।

शीला देवी ने 16 अक्टूबर को पुलिस थाना ननखड़ी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति लायम राम 14 अक्टूबर से गायब है। पुलिस ने शिकायत के बाद उसकी तलाश शुरू की। पुलिस को एक व्यक्ति का शव खनोग के जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव लायक राम का था। ननखड़ी के लायक राम के तीन बच्चे व पत्नी है। परिवार में लायक राम ही अकेला कमाने वाला था। दो बेटियां और बेटा अभी छोटी कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उसकी पत्नी को यही चिंता सता रही है कि अब कैसे उसके बच्चों की परवरिश होगी और कैसे उनका भविष्य संवरेगा।

chat bot
आपका साथी