रामपुर को प्लास्टिक मुक्त करने में जुटे विद्यार्थी

रामपुर और आसपास के स्कूलों में इन दिनों स्थानीय प्रशासन और दैनिक जागरण द्वारा प्लास्टिक मुक्त रामपुर के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 04:13 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 04:13 PM (IST)
रामपुर को प्लास्टिक मुक्त करने में जुटे विद्यार्थी
रामपुर को प्लास्टिक मुक्त करने में जुटे विद्यार्थी

संजय भागड़ा, रामपुर बुशहर

रामपुर और आसपास के स्कूलों में इन दिनों स्थानीय प्रशासन और दैनिक जागरण की ओर से प्लास्टिक मुक्त रामपुर के लिए संयुक्त अभियान स्कूली छात्रों के माध्यम से चलाया गया है। इसके तहत रामपुर व आसपास के स्कूलों के छात्र स्वच्छता अभियान का हिस्सा बन रहे हैं।

वीरवार को रामपुर के समीप स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल खनेरी में छात्रों ने एकत्रित किए प्लास्टिक को नगर परिषद कर्मचारियों के पास दिया। स्थानीय प्रशासन द्वारा गठित की गई टीम द्वारा एकत्रित किए गए सिगल यूज प्लास्टिक की जांच की गई व इसके बाद प्लास्टिक के इन बोरों को नगर निगम कर्मियों द्वारा उठाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया। साथ ही छात्रों को भविष्य में किसी भी प्रकार के सिगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने के बारे में स्वयं और अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

छात्रों द्वारा ज्यादा से ज्यादा सिगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर नगर परिषद के कर्मियों को दिया जा रहा है। इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र व छात्रा में प्लास्टिक एकत्रित किया जा चुका है। अभियान के अंतर्गत रामपुर और आसपास के सरकारी और निजी स्कूलों से प्लास्टिक एकत्रित किया जा रहा है। प्रत्येक स्कूल से कुछ छात्रों का चयन किया गया है। छात्रों द्वारा एकत्रित प्लास्टिक को नगर निगम के माध्यम से स्कूलों से उठाया जा रहा है। सबसे ज्यादा प्लास्टिक एकत्रित करने वाले छात्रों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

स्वच्छता अभियान में राहुल, छेरिग, अनिकेत, सुहानी, नवीन, अंश, आर्यन, रिशिता, आर्कश, गुंजन, एंजल, चिराग ने प्लास्टिक एकत्रित किया। इस दौरान शिक्षकों में गोविद शर्मा, चितामणि, मीनाक्षी कौल, राजेश्वरी ठाकुर और रमन शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी