फर्जी डिग्री बेचने का पांचवां आरोपित पुलिस जांच में शामिल हुआ

शिमला पुलिस ने बीती रात 20 से 25 हजार रुपये में ़फर्•ाी डिग्री,मार्कशीट,सर्टिफिकेट और डिप्लोमा बेचने वाले गिरोह का पांचवा सदस्य भी पुलिस में पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 09:38 PM (IST)
फर्जी डिग्री बेचने का पांचवां आरोपित पुलिस जांच में शामिल हुआ
फर्जी डिग्री बेचने का पांचवां आरोपित पुलिस जांच में शामिल हुआ

जागरण संवाददाता, शिमला : फर्जी डिग्रियां बेचने वाले गिरोह का पांचवां सदस्य पुलिस के पास पहुंच गया है। इसने मामला उठने के बाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगा ली थी। कोर्ट ने 18 जनवरी तक जमानत दी थी, लेकिन वह वीरवार को ही पुलिस जांच में शामिल हो गया। आरोपित की पहचान हेमराज गांव दयोरा कसौली जिला सोलन के तौर पर हुई। वह शिमला में टैक्सी ड्राइवर है। हेमराज अभी तक इस पूरे मामले से संलिप्त होने से इन्कार कर रहा है। हालांकि बताया है कि अन्य आरोपितों को जानता है, लेकिन कभी डिग्री बेची नहीं है। अभी तक मुख्य आरोपित के बारे में पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को अंदेशा है कि इस मामले के तार इंटर स्टेट हो सकते हैं।

नाहन कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी शर्मा कुछ माह पूर्व शिमला आए थे। यहीं एक आरोपित उन्हें मिला था और फर्जी डिग्री देने की बात कही थी। अश्वनी शर्मा ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।

chat bot
आपका साथी