एमफिल व पीएचडी के लिए काउंसिलिंग आज से

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमफिल और पीएचडी में एडमिशन के लिए बुधवार से काउंसलिग होगी। काउंसलिग में हिस्सा लेने के साथ ही छात्र हॉस्टल के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 08:15 PM (IST)
एमफिल व पीएचडी के लिए काउंसिलिंग आज से
एमफिल व पीएचडी के लिए काउंसिलिंग आज से

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में एमफिल व पीएचडी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 23 अक्टूबर से होगी। काउंसिलिंग में हिस्सा लेने के साथ ही विद्यार्थी हॉस्टल के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।

स्नातकोत्तर कक्षाओं का परिणाम न आने के कारण काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों का कमेटी कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट लेगी। इसके बाद एमफिल व पीएचडी में प्रवेश के लिए सूची को फाइनल किया जाएगा। अभी तक स्नातक की भी सभी कक्षाओं का परिणाम नहीं आया है। इस कारण विद्यार्थियों को काउंसलिग में रिजल्ट दस्तावेज प्रस्तुत करने में दिक्कत आएगी। पोस्ट बेसिक नर्सिग में 200 से ज्यादा सीटें खाली

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पोस्ट बेसिक नर्सिग की सीटें मंगलवार को काउंसिलिंग के दौरान नहीं भर सकीं। अभी तक 200 से ज्यादा सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दोबारा काउंसिलिंग शेड्यूल तय किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी