ढली में लेबर हॉस्टल बनाएगा निगम

शहर के लेबर हॉस्टलों की हालत को जल्द सुधारा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:34 PM (IST)
ढली में लेबर हॉस्टल बनाएगा निगम
ढली में लेबर हॉस्टल बनाएगा निगम

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर के लेबर हॉस्टलों की हालत को जल्द सुधारा जाएगा। बुधवार को निगम की टीम कृष्णानगर के लेबर हॉस्टल का दौरा करेगी। इस दौरान इस हॉस्टल में शौचालय बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। निगम में डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। बैठक में फैसला लिया कि सभी हॉस्टलों की हालत सुधारी जाएगी। इसके साथ ही ढली में नया लेबर हॉस्टल बनाया जाएगा। वहीं, निगम की वित्त कमेटी की बैठक में कमाना देवी से बालूगंज तक के सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए ड्रेन बनाई जाएगी। अमृत प्रोजेक्ट के तहत बजट को डायवर्ट करने के लिए मामला सरकार को भेज दिया है। यह फैसला नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इसे सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। टाटा कंस्लटेंसी के दिए जाने वाली राशि को कन्वर्ट किया जाना है। बैठक में कमेटी के सदस्य विवेश शर्मा और दिवाकर दत्त शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी