मुकेश अग्‍िनहोत्री बोले, प्रदेश सरकार की इंवेस्टर मीट में खुलेआम हिमाचल फॉर सेल

उन्होंने जयराम सरकार द्वारा करवाई जा रही इन्वेस्टर मीट को खुलेआम हिमाचल फ़ॉर सेल का नाम दिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 04:56 PM (IST)
मुकेश अग्‍िनहोत्री बोले, प्रदेश सरकार की इंवेस्टर मीट में खुलेआम हिमाचल फॉर सेल
मुकेश अग्‍िनहोत्री बोले, प्रदेश सरकार की इंवेस्टर मीट में खुलेआम हिमाचल फॉर सेल

शिमला, जेएनएन। परमार जयंती से कांग्रेस हिमाचल बचाओ अभियान शुरू करेगी। कांग्रेस के हर विधायक और पार्टी दोनों मिलकर लोगों को जागरूक करेंगे। यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने जयराम सरकार द्वारा करवाई जा रही इन्वेस्टर मीट को खुलेआम हिमाचल फ़ॉर सेल का नाम दिया है। उन्‍होंने कहा जब-जब भाजपा की सरकार आती है, तब गैर हिमाचलियों और भू-माफियाओं को इस तरह का संरक्षण देने के लिए नियमों में संशोधन किया जाता है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा यह सब भाजपा के बड़े दिग्‍गज नेताओं के इशारे पर हो रहा है, जिसमें भू माफियाओं को संरक्षण देकर लूट की अनुमति दी जा रही है। कांग्रेस निवेश की कभी विरोधी नहीं रही है। उद्योग प्रदेश में लगे तो कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन जिस तरह से एमओयू हो रहे हैं, वह खुलेआम लूट है। बिल्डरों और रियल एस्टेट के साथ एमओयू किए जा रहे हैं, जबकि बिल्डर और रियल एस्टेट तो हिमाचल में पहले से मौजूद है। जिस उद्योग की 21 करोड़ की वर्किंग कैपिटल है, उसके साथ 700 करोड़ का एमओयू किया जा रहा है, जो अपने आप में सवाल खड़े करता है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी