पुलिस और विद्यार्थियों ने उखाड़े भांग के पौधे

एसएचओ नरेश कुमार ने पुलिस सामुदायिक योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 11:44 PM (IST)
पुलिस और विद्यार्थियों ने उखाड़े भांग के पौधे
पुलिस और विद्यार्थियों ने उखाड़े भांग के पौधे

संवाद सूत्र, जुब्बल : एसएचओ नरेश कुमार ने पुलिस सामुदायिक योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान स्कूल के 20 छात्रों को थाना जुब्बल में पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। साथ ही नशा निवारण अभियान के अंतर्गत उन्हें स्वस्थ रहने के लिए किसी प्रकार का नशा, ड्रग का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को नशे के दुष्परिणाम भी बताए। इसके बाद छात्रों, स्कूल स्टाफ, थाना के कर्मचारियों व जुब्बल कोर्ट के स्टाफ ने करीब चार बीघा जमीन पर उगे भांग के पौधों को नष्ट किया। अभियान के तहत प्रभारी थाना एसएचओ नरेश कुमार, बलवंत झौंटा तथा जोगिंद्र ठाकुर प्रवक्ता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल तथा विधान चौहान, नरेश्वर राठौर, ध्वेश्वर दत्त, पंकज, सुनील आदि व थाना के एएसआइ राजेश कुमार, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, बबीता आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी