चरस और हेरोइन बरामद, मां-बेटे सहित चार गिरफ्तार

राजधानी शिमला में क‌र्फ्यू के बीच भी नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:37 PM (IST)
चरस और हेरोइन बरामद, मां-बेटे सहित चार गिरफ्तार
चरस और हेरोइन बरामद, मां-बेटे सहित चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में क‌र्फ्यू के बीच भी नशीले पदार्थो की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हेरोइन और चरस के साथ मां-बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला छोटा शिमला थाना के तहत पड़ने वाले विकासनगर का है।

शुक्रवार रात पुलिस ने एक कार को जांच के लिए रोका। कार में युवक और उसकी मां बैठी थी। तलाशी के के दौरान पुलिस ने कार के डैशबोर्ड से 3.24 ग्राम हेरोइन यानी चिट्टा बरामद किया। आरोपित जुब्बड़हट्टी के साथ लगते कफलेड गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरे मामले में बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत टुटीकंडी बाइफरकेशन पर एक कार में सवार दो युवकों से 26 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपितों की पहचान ओल्ड बस स्टैंड निवासी गौरव ठाकुर और कृष्णानगर निवासी अंकुश चंदन के तौर पर हुई है।

पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बताया कि चारों आरोपितों के विरुद्ध संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। नशीला कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी