सरकार ने ऊना के सीएमओ से तलब की रिपोर्ट

दौलतपुर चौक स्थित सरकारी अस्पताल के सैप्टिक टैंक में बच्ची की मौत होने के मामले में सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने ऊना जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। उन्हें मौके पर जाने के आदेश दिए हैं और इस मामले के लिए जिम्मेदार प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:46 PM (IST)
सरकार ने ऊना के सीएमओ से तलब की रिपोर्ट
सरकार ने ऊना के सीएमओ से तलब की रिपोर्ट

राज्य ब्यूरो, शिमला : ऊना जिला के दौलतपुर चौक स्थित सरकारी अस्पताल के सेप्टिक टैंक में गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत मामले में सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने ऊना जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) रमन शर्मा से रिपोर्ट जल्द तलब की है।

सीएमओ को मौके पर जाने के आदेश दिए गए हैं। उन्हें कहा गया है कि इस मामले में जिम्मेदार हर कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीएमओ रमन शर्मा ने कहा कि वह 27 जनवरी को मौके पर जाएंगे। हादसे का पता लगते ही दौलतपुर चौक अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. निरूला को कार्रवाई करने के लिए कहा था। अस्पताल परिसर में नालियों की मरम्मत का कार्य हो रहा था। यह कार्य लोक निर्माण विभाग को दिया गया है। निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को डॉ. निरूला ने निर्देश दिया था कि सेप्टिक टैंक को ढक कर रखें। इसके बावजूद ठेकेदार ने चिकित्सा अधिकारी के निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया।

------------- इस मामले में जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही पाई जाएगी, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। जांच रिपोर्ट सरकार को शीघ्र भेजी जाएगी।

रमन शर्मा, सीएमओ, ऊना

----------- सेप्टिक टैंकों के ढक्कन पर लगेगा ताला

सेप्टिक टैंक में गिरने से बच्ची की मौत के बाद प्रदेशभर में स्थित अस्पताल परिसरों में सेप्टिक टैंकों की पड़ताल करने को कहा गया है। सरकारी अवकाश होने के बावजूद अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को इस संबंध में सुरक्षित उपाय करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सेप्टिक टैंक खुला नहीं होना चाहिए। टैंकों पर लगे ढक्कन ताले से बंद होने चाहिए।

--

--

chat bot
आपका साथी