सोलन व सिरमौर सीमा पर मरयोग गांव में बरातियों की बस 100 फीट खाई में गिरी, 25 घायल व चार की हालत गंभीर

Bus accident at maryog जिला सिरमौर के मरयोग क्षेत्र में बरातियों की बस करीब 100 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 10:48 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 04:25 PM (IST)
सोलन व सिरमौर सीमा पर मरयोग गांव में बरातियों की बस 100 फीट खाई में गिरी, 25 घायल व चार की हालत गंभीर
सोलन व सिरमौर सीमा पर मरयोग गांव में बरातियों की बस 100 फीट खाई में गिरी, 25 घायल व चार की हालत गंभीर

सोलन/नाहन, जेएनएन। जिला सिरमौर के मरयोग क्षेत्र में बरातियों की बस करीब 100 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई है। बस बारात लेकर जुन्गा से नारग रोड पर जा रही थी। हादसा सोलन और सिरमौर सीमा पर मरयोग में हुआ है। बताया जा रहा है बस में करीब 25 लोग सवार थे। यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को सोलन अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है हैप्पी सर्विस की बस आमतौर पर सोलन-जुंगा मार्ग पर चलती है।  यह बस वीरवार को बरात लेकर नारग क्षेत्र की ओर आ रही थी। बताया जा रहा है जब बस अनियंत्रित होकर खाई में लुढकी तो कुछ समय के लिए वह पेड़ में फंस गई, जिससे बरातियों को उतरने का समय मिल गया और करीब चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सवारियों के उतरने के बाद बस पेड़ से छूटकर गहरी खाई में जा गिरी।

हिमाचल प्रदेश में संकरी सड़कों के कारण हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। हालांकि इसके लिए वाहन चालकों की लापरवाही भी बराबर की जिम्‍मेवार है। पहले हुए हादसों से भी सबक नहीं लिया जा रहा है। बीते महीनों जिला कुल्‍लू के बंजार में हुए हादसे में 48 लोगों की जान चली गई थी। लेकिन फ‍िर भी कोई सबक न तो सरकार ने लिया अौर न ही वाहन चालकों ने। लापरवाही बदस्‍तूर जारी है।

बस हादसे में ये लोग हुए घायल
राजेश कुमार पुत्र रूपराम गांव सुआरवली तहसील कसौली जिला सोलन, जगत राम गांव द्रुबल तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी, अमर सिंह गांव पंचावट तहसील कोटखाई जिला शिमला, राहुल गांव शाशली कोट तहसील जुंगा जिला शिमला, लाजम सिंह गांव धारोधार पोस्ट ऑफिस कोटला तहसील सोलन, अजय गांव सैंगन जुंगा तहसील जुंगा जिला शिमला, आकाश गांव कोट तहसील जुंगा, पूर्ण गांव क्यारी जिला सोलन, गौरव गांव जुंगा शिमला, राजेश गांव लोहा क्यारी पोस्ट ऑफिस तहसील जुंंगा शिमला, मदनलाल गांव कछेद रोड़ी जिला शिमला, रमेश चंद्र गांव रतनपुर तहसील शिमला, इंद्र लाल गांव नाल क्यारटू जिला शिमला, ओम प्रकाश गांव ढलयाणा जिला शिमला, विशाल गांव कोट जिला शिमला, विनोद भाटिया गांव जुंगा जिला शिमला, संजय गांव हिमरी तहसील कोटखाई, मुन्नालाल गांव हिमरी तहसील कोटखाई, मेहुल गांव हिमरी तहसील कोटखाई, जयपाल, सुंदरलाल, प्रीतम सिंह, संजीव कुमार गांव जुंगा जिला शिमला बस ड्राइवर, लोकेंद्र पुत्र जोगिंदर सिंह गांव डाकखाना जुंगा बस कंडक्टर शामिल है।

chat bot
आपका साथी