रामपुर में पहली जून से खुलेंगे सैलून

रामपुर में बार्बर यूनियन की बैठक बुधवार को रैन बसेरा में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 04:07 PM (IST)
रामपुर में पहली जून से खुलेंगे सैलून
रामपुर में पहली जून से खुलेंगे सैलून

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : कस्बे में बार्बर यूनियन की बैठक बुधवार को रैन बसेरा में हुई। इसमें शहरभर की दुकानों के करीब 30 दुकानदारों ने भाग लिया। इस दौरान बाल काटने के दाम भी तय किए गए। पहली जून से दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है।

यूनियन अध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा तय दिशानिर्देशों के हिसाब से ही दुकानों को खोला जा रहा है। निर्देशों का पालन किया जाएगा। बाल काटने के दाम 80 रुपये तय किए गए हैं, इस दौरान दुकानों में न तो शेव की जाएगी और न ही अन्य किसी प्रकार की मसाज या सैलून से संबंधित कार्यो को किया जाएगा। बाल काटने के लिए हर ग्राहक के लिए नया या धुला हुआ कपड़ा इस्तेमाल में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूनियन की ओर से सभी सदस्यों को सफाई रखने के बारे में बताया जा चुका है।

बैठक में उपाध्यक्ष कमलजीत, सचिव हुकम चंद, सुरेश कुमार, राज कुमार, साहिल, राजेश कुमार, विजय कुमार, अश्वनी कुमार, भोलू, संजू, विक्की व शराफत अली मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी