वेतन में इजाफे की मांग पर बैंक कर्मियों ने की हड़ताल

बैंक कर्मचारी ने वेतन में इजाफे की मांग पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 07:30 PM (IST)
वेतन में इजाफे की मांग पर बैंक कर्मियों ने की हड़ताल
वेतन में इजाफे की मांग पर बैंक कर्मियों ने की हड़ताल

जागरण संवाददाता, शिमला : वेतन में इजाफे समेत अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को शहर के बैंक बंद रहे। बैंक कर्मियों की हड़ताल से करीब पांच करोड़ रुपये का लेनदेन नहीं हो सका। लिहाजा उपभोक्ताओं को भी बैंक संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि हड़ताल के पहले दिन एटीएम से लोगों को पर्याप्त कैश मिला, लेकिन आने वाले दो दिन में दिक्कत हो सकती है। हड़ताल के दौरान नेट बैंकिग के सामान्य रूप से काम करने की संभावना है।

स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के पदाधिकारी जेएम कश्यप ने बताया कि प्रदेश भर में बैंक कर्मी दो दिन की हड़ताल पर हैं। तीन साल से बैंक कर्मियों की पे स्केल रिवाइज नहीं की गई है इसके चलते देशभर में हड़ताल शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो बैंक कर्मचारी दोबारा हड़ताल कर सकते हैं। इसके अलावा वेतन में कम से कम 20 फीसद की बढ़ोतरी करने, बैंकों में हफ्ते में पांच दिन ही काम होने, बेसिक पे में स्पेशल भत्ते जोड़ने, एनपीएस को खत्म करने, परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार करने, स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटने, रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर करने की मांगें भी उठाई गई।

chat bot
आपका साथी