दत्तनगर व नोगली स्कूल में निकाली रैली

आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र रामपुर की प्रभारी डॉ. रोहिणी शर्मा ने छात्रों को नशे से होने से दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 03:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:17 AM (IST)
दत्तनगर व नोगली स्कूल में निकाली रैली
दत्तनगर व नोगली स्कूल में निकाली रैली

संवाद सूत्र, दत्तनगर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दत्तनगर और नोगली के विद्यार्थियों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए जागरूकता रैली निकाली। स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। दत्तनगर स्कूल के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य निशा कुमारी ने की। आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र रामपुर की प्रभारी डॉ. रोहिणी शर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से होने से दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया। अध्यापिका बिदू कश्यप ने बताया कि नशामुक्ति अभियान के आरंभ पर छठी से लेकर 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली और समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ ली। छात्र-छात्राओं ने दत्तनगर गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। विद्यार्थियों के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। इसमें वंशिका, कशिश, आरती, श्रेया, संगीता, रीता, कुसुम, मुस्कान, हितेन शर्मा, विजय, अरीन, राहुल, कार्तिक, रोहित, दीक्षित, गीता, खुशबू, दीपाली, बिटी, श्वेता, प्रीति, दिव्या और रुचि ने भाग लिया। वहीं, दूसरी ओर नोगली स्कूल में नशामुक्ति को लेकर चल रहे कार्यक्रम के पहले चरण में नशा मुक्त भारत निर्माण अभियान आगाज किया। अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर से न्यू नोगली तक हाथ में स्लोगन लिए जागरूकता रैली निकालकर लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और नशे के दुष्प्रभाव बताए। प्रधानाचार्य जयंति धीमान ने विद्यार्थियों से नशामुक्त समाज निर्माण में सहयोग देने की अपील की।

chat bot
आपका साथी