मतदाता प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए आगे आएं लोग

जिला प्रशासन शिमला ने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Nov 2017 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 03 Nov 2017 07:51 PM (IST)
मतदाता प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए आगे आएं लोग
मतदाता प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए आगे आएं लोग

संवाद सहयोगी, शिमला : जिला प्रशासन शिमला ने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए प्रशासन विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एसडीए कांप्लेक्स शिमला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान का संदेश दिया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि मतदाता प्रतिशतता को पिछले निर्वाचन से और अधिक बढ़ाया जाए और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए बूथ स्तर के अधिकारियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए प्रयास तेज करने को कहा गया है। उन्होंने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि वे निर्वाचन में मतदाता प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान को और अधिक सघन करें। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र शिमला के स्वयंसेवियों ने एसडीए कांप्लेक्स कसुम्पटी मं नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि यदि हम मतदान का प्रयोग नहीं करेंगे तो इससे लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद नहीं मिलेगी।

chat bot
आपका साथी