इक्डोल से बीएड में 15 तक लें प्रवेश

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केन्द्र (इक्डोल) में शैक्षणिक सत्र 2019.2020 (जनवरी 2020 से आरम्भ हुए) प्रवेश के लिए बीएड में प्रवेश के लिए पोर्टल 15 फरवरी 2020 को बंद हो जाएगा। प्रो कुलवन्त सिंह पठानिया ने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी इन तिथियों तक प्रवेश के लिए पंजीकृत हो जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 04:25 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 04:25 PM (IST)
इक्डोल से बीएड में 15 तक लें प्रवेश
इक्डोल से बीएड में 15 तक लें प्रवेश

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) में शैक्षणिक सत्र 2019-2020 (जनवरी 2020 से शुरू) के दौरान बीएड में प्रवेश के लिए पोर्टल 15 फरवरी को बंद हो जाएगा। इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत सिह पठानिया ने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक प्रवेश के लिए पंजीकृत हो जाएं। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने इच्छुक विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे प्रवेश से संबंधित जानकारी इक्डोल की वेबसाइट और विश्वविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी इक्डोल कार्यालय के फोन नंबर 0177-2833419 तथा 0177-2833444 पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी