सड़क से विधानसभा तक आतंक के खिलाफ गुस्सा

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में आक्रोश दिखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 07:56 PM (IST)
सड़क से विधानसभा तक आतंक के खिलाफ गुस्सा
सड़क से विधानसभा तक आतंक के खिलाफ गुस्सा

जागरण टीम, शिमला : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में आक्रोश दिखा। प्रदेश में सड़क से लेकर विधानसभा तक आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा था। लोगों ने प्रदेश में कई जगह प्रदर्शन किए। इस दौरान नारेबाजी कर पाकिस्तान के पुतले फूंके गए। कुछ जगह बाजार बंद रहे।

कांगड़ा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बजरंग दल, एबीवीपी कार्यकर्ताओं, विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों व अन्य संगठनों के सदस्यों ने रैली निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कई जगह पाकिस्तान के पुतले फूंके गए। कई जगह अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। शिमला व सोलन में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। शिमला में एबीवीपी ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं व हिंदू संगठनों के सदस्यों ने पाकिस्तान के पुतले फूंके। शिक्षण संस्थानों में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। रोहड़ू में कांग्रेसियों ने बैठक कर जुलूस निकाला। मंडी व कुल्लू जिलों में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें विश्व ¨हदू परिषद, एबीवीपी कार्यकर्ता व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए। हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया। चंबा जिला में मुख्यालय सहित डलहौजी, बनीखेत, लचोड़ी, सुंडला व चुवाड़ी में प्रदर्शन कर पाकिस्तान के पुतले फूंके गए। चंबा शहर में दुकानदारों ने विरोध में कुछ समय के लिए दुकानें बंद रखीं। हमीरपुर जिला में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पुतले फूंक कर आतंकी हमले की निंदा की। ऊना जिला में भी प्रदर्शन हुए। ऊना, अम्ब, बंगाणा व दौलतपुर चौक में विभिन्न संगठनों व विद्यार्थी परिषद ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया।

chat bot
आपका साथी