शिमला में अमित शाह को रिज ही नहीं इन जगह पर भी देख व सुन सकेंगे लोग, की गई यह विशेष व्‍यवस्‍था

Amit Shah Rally on Ridge प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर रिज में होने वाली रैली को सुनने के लिए यहां आना जरूरी नहीं होगा।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 03:03 PM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 03:03 PM (IST)
शिमला में अमित शाह को रिज ही नहीं इन जगह पर भी देख व सुन सकेंगे लोग, की गई यह विशेष व्‍यवस्‍था
शिमला में अमित शाह को रिज ही नहीं इन जगह पर भी देख व सुन सकेंगे लोग, की गई यह विशेष व्‍यवस्‍था

शिमला, जेएनएन। प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर रिज में होने वाली रैली को सुनने के लिए यहां आना जरूरी नहीं होगा। यदि मंच से दूर रहे तो भी अमित शाह को लोग लाइव देख व सुन सकेंगे। भाजपा ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया है। इसके लिए रिज मैदान पर दो, माल रोड पर चार, छोटा शिमला, संजौली ढली, पुराना और नए बस अड्डे में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। इससे शहर के लोग ही नहीं बल्कि राजधानी में दूरदराज से आने वाले सैलानी भी इन्हें देख व सुन सकेंगे।

रिज मैदान या माल रोड पर ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए भाजपा ने शहर के उपनगरों में भी सुविधा देने का प्लान तैयार किया है। इसमें यदि भाजपा के कार्यकर्ता किसी कारण से रिज पर नहीं पहुंच सके तो अपने नेता को वे ढली, तवी या आईएसबीटी में भी सुन सकेंगे।

रिज मैदान पर स्टेज बनाने की तैयारी

गांधी की प्रतिमा के सामने लगे मंच से दो साल के कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता को संबोधित करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सरकार और प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है। शहर के हर कोने में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। राजधानी को आने वाले हर रास्ते में वाहनों की चेकिंग का काम भी पहले ही शुरू हो जाएगा।

क्रिसमस पर आधे रिज पर ही घूम सकेंगे सैलानी

देश-विदेश से राजधानी आने वाले सैलानी क्रिसमस के दौरान आधे रिज पर ही घूम सकेंगे। भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर होने वाली रैली के लिए मंच लगना शुरू हो गया है। क्रिसमस के दो दिन बाद रैली होनी है। यहां आने वाले सैलानियों को चर्च तक पहुंचने के लिए संकरे रास्तों से होकर आना होगा। हालांकि प्रशासन इसे 26 से ही बंद करेगा, लेकिन पाइपें और स्टेज का काम शुरू होने के बाद से सैलानियों को माल रोड से होते हुए ही चर्च तक पहुंचना होगा।

chat bot
आपका साथी