केंद्र की योजनाओं का पैसा न खर्च किया तो होगी कार्रवाई

केंद्र की योजनाओं का तय समय अवधि के दौरान बजट न खर्च कर पाने वाले स्कूल प्रमुखों पर कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 05:32 PM (IST)
केंद्र की योजनाओं का पैसा न
खर्च किया तो होगी कार्रवाई
केंद्र की योजनाओं का पैसा न खर्च किया तो होगी कार्रवाई

राज्य ब्यूरो, शिमला : केंद्र की योजनाओं का तय समय अवधि के दौरान बजट न खर्च कर पाने वाले स्कूल प्रमुखों की खैर नहीं है। प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग से सभी स्कूलों के बैंक खातों का रिकॉर्ड तलब किया है। यदि किसी स्कूल के बैंक खाते में केंद्र की योजना का पैसा मिला तो संबंधित मुख्याध्यापक या प्रिंसिपल पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

प्रदेश सरकार ने पिछले महीने के अंत में शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर स्कूलों के खातों का रिकॉर्ड मांगा था। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दो दिन के भीतर बैंक खातों का रिकॉर्ड निदेशालय को सौंपने को कहा है। प्रदेश में 15 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। सभी स्कूलों को खाते में जमा राशी की पूरी डिटेल देनी होगी। निर्देशों में स्कूलों से योजना का नाम, बैंक खाते में एक अप्रैल को ओपनिंग बैलेंस, अप्रैल से सितंबर तक कितना पैसा जमा हुआ, इस दौरान बैंक से योजना के कार्य के लिए कितना पैसा निकाला गया, इसकी जानकारी देने को कहा गया है। इसके अलावा 30 सितंबर को स्कूल के बैंक खाते में योजना के बजट का बैलेंस भी बताना होगा।

प्रदेश सरकार ने पत्र मिलने के बाद सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर बैंक खातों की डिटेल मांगी है।

हितेश आजाद, संयुक्त निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय।

chat bot
आपका साथी