80 फुट गहरे नाले में गिरा टिप्पर, दो की मौत; सात घायल

हमीरपुर में 80 फुट गहरे नाले में टिप्पर पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत्‍ हो गई और अन्य घायल हो गए।

By BabitaEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 02:09 PM (IST)
80 फुट गहरे नाले में गिरा टिप्पर, दो की मौत; सात घायल
80 फुट गहरे नाले में गिरा टिप्पर, दो की मौत; सात घायल

हमीरपुर, जेएनएन। हमीरपुर के नादौन उपमंडल के गलोड़ से पांच किलोमीटर दूरी पर बस्सी अमरोह के पास  बिना नंबर के टिप्पर के पलट जाने से उसमें सवार नौ लोगों में से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मरने वाले दो लोगों में एक हिमाचल का और एक बिहार राज्य का बताया जा रहा है । सात अन्य लोगों के भी टिप्पर के नीचे दबने से चोटें आयीं हैं।

गलोड़ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं । स्थानीय बस्सी अमरोह के लोग टिप्पर के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं। हादसा करीब दस बजे हुआ है। टिप्पर 80 फुट गहरे नाले गिरा बताया जा रहा है ।

कार पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला

रामपुर के समीप कल्याणपुर पिपटी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को आए तूफान से एक सफेदे का पेड़ कार पर गिर गया और कार को नुकसान हुआ है। दोपहर बाद आए तूफान के कारण पिपटी में वन विभाग कार्यालय के साथ चार से पांच अन्य पेड़ों के गिरने का खतरा बना हुआ है। बिजली विभाग के कार्यरत अरुण शर्मा ने बताया की मंगलवार दोपहर बाद तूफान से वन विभाग के कार्यालय के पास से एक सफेदे का पेड़ उनकी कार पर गिरा है।

chat bot
आपका साथी