समय पर परीक्षा परिणाम न निकलने पर एबीवीपी कार्यकर्ता तल्ख

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक सम्पन हुई जिसकी अध्यक्षता प्रान्त सह मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विशाल वर्मा ने की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 08:20 PM (IST)
समय पर परीक्षा परिणाम न निकलने पर एबीवीपी कार्यकर्ता तल्ख
समय पर परीक्षा परिणाम न निकलने पर एबीवीपी कार्यकर्ता तल्ख

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई की बैठक प्रांत सहमंत्री विशाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लिया कि विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए परीक्षा परिणाम उचित नहीं हैं। बार-बार परीक्षा देने पर भी छात्रों के एक समान अंक आ रहे हैं। यह समस्या हजारों छात्रों की है। ए ग्रेड विश्वविद्यालय मात्र नाम का है। विश्वविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं पर भी सही प्रकार से कार्य नहीं हो पा रहा है। परीक्षा परिणाम समय से नहीं आ रहे हैं। परीक्षा के नए सत्र के फॉर्म भरने में ही निरंतन समस्या बनी हुई है। विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट में निरंतर समस्या पाई जा रही है। एबीवीपी ने मांग की है कि समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। इस विषय पर विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज करेगी।

chat bot
आपका साथी