छह से 14 आयु वर्ग के 99.6 फीसद बच्चे जा रहे स्कूल

ग से लेकर 14 वर्ष की आयुवर्ग के 99.6 फीसदी बच्चे स्कूल जा रहे हैं। छह से 14 आयुवर्ग के 99.6फीसदी बच्चे स्कूल में नामांकित है। इसका खुलासा असर की तेरहवीं रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को जारी कियद्य है। रिपोर्ट के अुनसार पांचवी कक्षा के बच्चे भाषा और गणित की दक्षताओं में देश भर में सबसे आगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 08:22 PM (IST)
छह से 14 आयु वर्ग के 99.6 फीसद बच्चे जा रहे स्कूल
छह से 14 आयु वर्ग के 99.6 फीसद बच्चे जा रहे स्कूल

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश में छह वर्ष से लेकर 14 वर्ष की आयु वर्ग के 99.6 फीसद बच्चे स्कूल जा रहे हैं। छह से 14 आयु वर्ग के 99.6 फीसद बच्चे स्कूल में नामांकित हैं। यह खुलासा 13वीं एन्युअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट (असर) में हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट के अुनसार पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी भाषा व गणित की दक्षता में देश भर में सबसे आगे हैं। समग्र शिक्षा योजना के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि असर 2018 में हिमाचल के 12 जिलों के 358 गावों और तीन से 16 साल तक के 9811 बच्चों का सर्वेक्षण किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लर्निग लेवल में निजी स्कूलों के बच्चों के मुकाबले अधिक सुधार हुआ है। सर्वेक्षण के दौरान पाया गया कि 99.7 फीसद स्कूलों में शौचालय सुविधा है। विशेष रूप से लड़कियों के लिए अलग से प्रयोग योग्य शौचालय की सुविधा में वृद्धि हुई है।

chat bot
आपका साथी