किस्मत के आगे बेबस चिचवाड़ी का शावणू राम

संवाद सूत्र, रोहड़ू : 'जहां जाओगे किस्मत हमेशा साथ रहती है' प्रचलित यह कहावत रोहल के चिचवाड़ी गांव के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 05:32 PM (IST)
किस्मत के आगे बेबस चिचवाड़ी का शावणू राम
किस्मत के आगे बेबस चिचवाड़ी का शावणू राम

संवाद सूत्र, रोहड़ू : 'जहां जाओगे किस्मत हमेशा साथ रहती है' प्रचलित यह कहावत रोहल के चिचवाड़ी गांव के शावणू राम पर बिल्कुल सटीक बैठती है। अपने जीवन के पचास साल का सफर तय कर चुके शावणू राम पर छह साल में दूसरी बार अपनी सारी कमाई को आग की भेट चढ़ते देख चुका है। वर्ष 2011 में चिचवाड़ी गांव मे जब पूरा गांव आग की भेट चढ़ चुका था तो इसी आग की शुरुआत भी शावणू राम के घर से हुई थी, जिसमें उसने अपना घर व जिंदगी की कमाई खो दी थी। अपने बच्चों के सहयोग से शावणू राम ने जीवन को आगे बढ़ाने की ठान ली व उसने गांव से दूर खेत में लकड़ी के मकान को असुरक्षित समझते हुए पक्का घर बना दिया, लेकिन इस बार शार्ट सर्किट से उसके घर में आग लग गई और अंदर रखे दो गैस सिलेंडर फट गए। इससे यह मकान भी राख हो गया। अब शावणू राम को नया घर बनाने की हिम्मत नहीं रही है।

chat bot
आपका साथी