अब शुरू होगा तौलिए बनाने का काम

संवाद सूत्र, ननखड़ी : तहसील ननखड़ी सहित उपतहसील सराहन में सोमवार देर शाम से रुक-रुक कर बारिश होने से ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 05:30 PM (IST)
अब शुरू होगा तौलिए बनाने का काम
अब शुरू होगा तौलिए बनाने का काम

संवाद सूत्र, ननखड़ी : तहसील ननखड़ी सहित उपतहसील सराहन में सोमवार देर शाम से रुक-रुक कर बारिश होने से बागवान खुश हैं। बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी चलता रहा है। बागवान चाह रहे हैं कि अब समय रहते बर्फबारी हो जाए। करीब दो माह के लंबे सूखे के बाद बागवानों ने सेब बगीचों का रुख कर लिया है। अब सेब के पौधों में तौलिए बनाने का काम हो सकेगा। बारिश होने से जमीन में नमी आ गई है। बागवान तौलिए बनाने व खाद डालने का काम निपटाने की जल्दी में हैं। ऐसा इसलिए कि खाद डालने के बाद यदि बर्फबारी होती है तो वह सेब के पौधे के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगी। बागवान शमशेर ठाकुर, चुन्नी लाल, लवली, प्रेम सिंह, ठाकुर सैन, दयाल सिंह, कपिल खाची ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश अच्छी हो रही है, लेकिन कम ऊंचाई वाले बागवानों को अभी और अधिक बारिश की जरूरत है। अगर अब बर्फबारी हो जाए तो सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर पूरे हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी