एसडीएम ने की मीडिया कर्मियों से बदसलूकी

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : बस हादसे के बाद खनेरी में सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय प्रशासन द्व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST)
एसडीएम ने की मीडिया कर्मियों से बदसलूकी
एसडीएम ने की मीडिया कर्मियों से बदसलूकी

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : बस हादसे के बाद खनेरी में सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय प्रशासन द्वारा आपदा के दौरान राहत पहुंचाने की सारी बातें धरी की धरी रह गई। यहां तक कि आपदा पूर्व इंतजाम भी नहीं किए गए थे।

हादसे के शिकार लोगों को कंबल व अन्य सामान भी नहीं पहुंचाया जा सका। ये इंतजाम न होने के कारण रामपुर के एसडीएम पहले ही अपने कर्मियों से उखड़े हुए थे और उन्होंने मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने दुर्घटनास्थल की तस्वीरें खींच रहे मीडिया कर्मियों के कैमरों पर हाथ दे मारा और बदसलूकी कर वहां से दूर जाने के लिए कहा। एसडीएम ने मीडिया कर्मियों से बदसलूकी कर रहे अपने चालक को भी कुछ नहीं कहा। बाद में रामपुर के तहसीलदार विवेक नेगी ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया।

chat bot
आपका साथी