जीएसटी से निर्यात पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा

राज्य ब्यूरो, शिमला : उद्योग विभाग की ओर से भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 09:57 PM (IST)
जीएसटी से निर्यात पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा
जीएसटी से निर्यात पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा

राज्य ब्यूरो, शिमला : उद्योग विभाग की ओर से भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान यानि हिप्पा में निर्यात प्रक्रिया एवं रणनीति चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्योग विभाग के निदेशक राजेश शर्मा ने आशा व्यक्त की कि यह कार्यशाला प्रदेश की निर्यात क्षमता को बढ़ावा देगी और राज्य के युवा आने वाले समय में सूक्ष्म एवं लघु उद्यम स्थापित करने व इससे संबंधित गतिविधियों में भूमिका निभाने के लिए आगे आएंगे।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक प्रक्रियाओं, अंतरराष्ट्रीय व्यापार दस्तावेजों की आवश्यकताओं तथा प्रक्रिया से जुड़े जोखिम प्रबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त करना व समझना था। इस कार्यशाला में जीएसटी लागू होने के बाद निर्यात पर पड़ने वाले प्रभावों विशेषकर लघु एवं मध्यम उद्यमों पर भी चर्चा की गई। निदेशक हिप्पा मधुबाला शर्मा तथा भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ. रंगाराजन, प्रो. हरकीरत सिंह, डॉ. राम सिंह तथा डॉ. तमन्ना चतुर्वेदी, उपनिदेशक उद्योग संजय शर्मा आदि ने कार्यशाला में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी