आकाशवाणी कार्यालय के समक्ष आकस्मिक उद्घोषकों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, शिमला : आकस्मिक उद्घोषक कर्मचारी संघ आकाशवाणी शिमला ने मंगलवार को आकाशवाणी शिमला का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 06:59 PM (IST)
आकाशवाणी कार्यालय के समक्ष आकस्मिक उद्घोषकों का प्रदर्शन
आकाशवाणी कार्यालय के समक्ष आकस्मिक उद्घोषकों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, शिमला : आकस्मिक उद्घोषक कर्मचारी संघ आकाशवाणी शिमला ने मंगलवार को आकाशवाणी शिमला कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ ने आरोप लगाया कि आकाशवाणी महानिदेशालय में महानिदेशक व अन्य अधिकारियों की ओर से सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। आकाशवाणी में आकस्मिक उद्घोषकों व प्रस्तोताओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। अदालती अवमानना संवेदनशीलता के बावजूद निदेशालय के तानाशाह अधिकारियों ने देशभर में उद्घोषकों को दोबारा परीक्षा में बैठने का आदेश निकाला है जोकि अन्यायपूर्ण है। इन आदेश के विरुद्ध देशभर में आकाशवाणी केंद्रों में आकस्मिक कर्मियों को धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। संघ ने मांग उठाई कि ऐसे आदेशों सहित ग्रेडिंग प्रक्रिया और नए आदेश को तुरंत समाप्त किया जाए। संघ ने चेतावनी दी कि यदि इन आदेशों को वापस नहीं लिया जाता है, तो आंदोलन को उग्र करना पड़ेगा। दो साल से देशभर के आकाशवाणी में कार्यरत आकस्मिक कर्मियों का आंदोलन चल रहा है। इसमें आकाशवाणी में वषरें से कार्यरत कैजुअल कर्मियों के नियमितीकरण की माग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी